कानपुर 24 जुलाई 2019. नौरैया खेड़ा स्थित लोहिया पार्क के पास रूटीन चेकिंग कर रही थाना गोविन्द नगर पुलिस पर आज सुबह 05 बजे करीब अचानक अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्यवाही की और फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा।
सूत्रों के अनुसार जवाबी फायरिंग में जिसके पैर में गोली लगी है उसका नाम आरिफ उर्फ मुल्ला निवासी दबौली वेस्ट है। मुठभेड़ स्थल दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र के नौरैया खेड़ा स्थित लोहिया पार्क था। बताते चलें कि 10 दिन पहले ही आरिफ उर्फ मुल्ला कानपुर जिला कारागार से छूट कर आया था, इसके ऊपर कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि उक्त आरिफ उर्फ मुल्ला लूट की बड़ी वारदात करने की फिराक में था।