युवक के अन्‍तिम संस्‍कार को लेकर भिड़े परिजन


जम्‍मू (शेर सिंह). उधमपुर के कावा क्षेत्र केे रहने वालेे एक स्थानीय युवक जिसकी बीमारी के चलते मौत हो गई थी उसके शव को लेकर उसके परिजन तथा मृतक की पत्नी के बीच में विवाद की स्थिति बन चुकी है। एक समुदाय उसका दाह संस्कार करना चाहता है तथा तथा मृतक की पत्नी मुस्लिम समुदाय होने के चलते वह अपने पति के शव को अपने रीति रिवाज के साथ दफनाना चाहती है। जिस पर दोनों में विवाद की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई हैैै।। पुलिस के आला अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को मामले को सुलझाने के लिए आगे आना पड़ा, अब मामले को कोर्ट पर निर्भर कर दिया गया है, जो कोर्ट फैसला करेगा उसके मुताबिक की उस मृतक युवक के शव का अंतिम संस्कार होगा या फिर दफनाया जाएगा। फिलहाल फैसले तक युवक का शव जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।